हम कुरेश अन निकाह मिन सुन्नति की टीम का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, आप के बेलोस इरादे व इस्तेकामत और बेहद मेहनत मूसलसल सुन्नत के तरीके से शादी के अमल को फराेग देने के लिए काबिले तारीफ़ है,आपकी शानदार कोशिशों व काविशो के जरिए,आपने बहुत से लोगों और खानदानों की जिंदगियों को छुआ।
हम टीम के हर रुक्न का शुक्रिया अदा करते हैं आप का जज़्बा वक्त और बेनज़ीर खिदमत के लिए आपकी साबित कदमी और दिल सोज़ी ने लोगो को इस्लामी उसूलों के मुताबिक शादी करने की हिम्मत फराहम की है।
टीम भी ऐसी कि जिसने डाक्टर इसरार साहब को और तंजीम को किसी भी मौके पर तन्हा नहीं छोड़ा यहां तक के मेमना मैसरा और कलब के लश्कर की तरह शामिल ए हाल रहे हैं लश्कर के खास अरकान जहां तक हमारी जानकारी में हैं वह मिन दर्जा ज़ैल हैं।
जनाब अब्दुल वाहिद कुरेशी देवबंद 9058788100
जनाब अलकार चौधरी जनपद फिरोजाबाद 9808523578 8077087416
जनाब शहाब अहमद साहब दिल्ली कानपुर 9811135185
मौलाना आशिक इलाही साहब DTS कानपुर 7275549146
जनाब डॉक्टर इफ्तेखार अहमद साहब सिरसी संभल 9837292324