जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारी कुरेश बिरादरी में अक्सर मीटिंगें होती रहती थीं रस्मों के खिलाफ ,लेकिन हमेशा बिना नतीजे के बर्खास्त हो जाती थीं लेकिन इस बार डॉक्टर इसरार साहब ने कुरेश अन निकाह मिन सुन्नती के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और सभी बिरादरान ए कुरेश ने इसे ऐसे दिल पर लिया कि बहुत ही कम समय में, एक साल भी पूरा होने से पहले ही हजारों लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बना लिया। और आज पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस मुहिम के तज़्किरे हैं,और उम्मीद यह है कि अगर यूंही इसपर मेहनत होती रही तो अनकरीब ही पूरे हिंदुस्तान में न सिर्फ कुरेश बल्कि हर मुस्लिम बिरादरी इस से फैज्याब होगी, इंशाल्लाह ।