اَلسَلامُ عَلَيْكُم وَرَحْمَةُ اَللهِ وَبَرَكاتُهُ
मोहतरम बुजुर्गों दोस्तों देखिए अन निकाह मिन सुन्नति के नाम से हम ने एक मुहिम शुरू की है, आज गैर शरई तरीके हमारे मआशरे में आ गए, वोह रसुमात जो आज हमारे मआशरे में आ गई हैं,उनकी वजह से न जाने कितनी बहन और बेटियां बिना निकाह के बैठी हैं और उनकी तादाद लाखो में है, ना जाने कितनी बहन और बेटियां मुर्तद हो चुकी हैं, कितने लोग कर्ज़दार हो चुके हैं और कितने मासूम बच्चें इसकी भेंट चढ़ चुके हैं, मासूम बच्चें इस लिए भेंट चढ़ चुके हैं क्योंकि जब उनका खेलने और पढ़ने का ज़माना होता है उनके मां बाप छोटी उम्र में कमाने के लिए निकाल देते हैं और उनका मकसद होता है की बच्चा जायेगा और कमा के लाएगा और अपनी बहन के लिए जहेज़ इखट्टा करेगा।
तो एक तो यह नुक्सान होता है कि बच्चो का खेलने और तालीम हासिल करने का ज़माना खत्म हो जाता ,और इसके अलावा न जाने कितने लोग कर्ज़दार हो गए,कितने घर बिक गए,कितने कारोबार खत्म हो गए, दोस्तों ये जो लाखों बहन और बेटियां हैं जिनकी उम्र जाया हो गई और उनके निकाह नहीं हुए, इसलिए हमने ये फिक्रें ली कि हम इन रसूमात के खिलाफ मस्जिदों में जाकर ,घर घर जाकर,एक एक फर्द को समझा रहे हैं,हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और अन निकाह मिन सुन्नती के नम से यूट्यूब चैनल बनाया और हमनें एक वेबसाइट बनाई और इसके अलावा हर एक प्लेटफार्म से हम ये काम करना चाहते हैं, हर एक साथी हर एक फर्द हमसे जुड़ जायेगा इसके ज़रिए और वह हमारी ताक़त, हमारी हिम्मत बढ़ा सकता है।
आप तमाम साथियों से दरख्वास्त है आप हर एक प्लेटफार्म से हमें सपोर्ट करें, निकाह को आसान करें, सुन्नतों को आम करें ताकि यह रसूमात खत्म हो जाएं और मैं फिर आपसे कहूंगा कि हमारी वेबसाइट qureshannikahminsunnati.website से जुड़ें और अपने सुझाव अपने मशवरें दें और हमारे यूट्यूब चैनल अन निकाह मिन सुन्नति को ज्यादा से ज़्यादा सब्सक्राइब करें शेयर करें हमारी इस मुहिम में आप सबका साथ होना बहुत जरूरी है, तमाम उलेमा हजरात आज इसपर फिक्रमंद हैं तो मेरी आप सभी से दरख्वास्त है की आप हर एक प्लेटफार्म से हमें सपोर्ट कर सकते हैं।
जजाकल्लाह
खादिम डॉक्टर इसरार देवबंद